जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बभनान के एंबुलेंस कर्मियों के साथ मरीज के परिवारीजनों ने जमकर मारपीट की। परिवारीजनों का आरोप है कि 102 एम्बुलेंस देर से आई जिससे आक्रोशित परिजनों ने चालक और एमटी को बुरी तरह से पीट दिया। जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मियों ने दबंगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बभनान के एंबुलेंस कर्मियों का है। 102 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी वीरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात खोण्डारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रंट निवासी पिंटू यादव ने उन्हें कॉल किया। फोन पर उन्होंने सुमिरता देवी पत्नी राम तमेश्वर की तबीयत खराब होने की बात बताई। जब हम लोग एम्बुलेंस लेकर उक्त गांव पहुंचे। वहां गांव के बाहर पिंटू यादव साथियों के साथ खड़े थे, एम्बुलेंस आने में देरी का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे। देखते ही देखते दोनों लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया और मोबाइल और चश्मा तोड़ दिया। इसके बाद एम्बुलेंस कर्मियों ने थाने में तहरीर दी और पिंटू यादव व साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
गोंडा में 102 एम्बुलेंस कर्मियों के साथ मारपीट