राजधानी में शनिवार को 14 वर्षीय बच्ची पर तेजाब से हमले का मामला सामने आया है। घायल बच्ची की मां ने पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला और एक युवक पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। घायलावस्था में बच्ची को परिजनों ने बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि पायल साफ कराने के दौरान हुए झगड़े में बच्ची के ऊपर तेजाब गिरा है। पुलिस ने आरोपित बुजुर्ग महिला को हिरासत में ले लिया है। मामले की छानबीन कर रही है। घटना कैसरबाग थानाक्षेत्र की घसियारी मंडी की है। क्षेत्राधिकारी कैसरबाग डॉ संजीव सिंहा के मुताबिक, यहां की निवासी बुजुर्ग आशा सोनकर कारीगर से अपनी पायल साफ करा रही थी। इसी दौरान महिला और कारीगर के बीच झगड़ा हुआ और महिला ने कारीगर के झोले को उठाकर फेंक दिया। इस दौरान कारीगर के झोले से पायल साफ करने वाला केमिकल गिर गया। जिसकी छींटों से पास ही मौजूद एक अन्य महिला और 14 वर्षीय बच्ची जख्मी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आशा सोनकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, जख्मी बच्ची की मां ने आशा सोनकर व उसके परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
राजधानी में 14 साल की बच्ची पर तेजाब से हमला-गंभीर हालत में भर्ती